चौपाल की सराह रेंज में में 34 स्लीपर देवदार बरामद,
October 17, 2020
2,618 Views
चौपाल: 17 अक्टूबर, 2020
चौपाल की सराह रेंज में में 34 स्लीपर देवदार बरामद,
Cnbnews4himachal:(ब्यूरो): चौपाल उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम डकौना ग्राम पंचायत लिंग्जार में वन विभाग ने 34 स्लीपर देवदार बरामद किये है, रेंज ऑफिसर पलक मेहता ने काकरा धार में शुक्रवार रात नाका लगाया था, उन्हें ग्रामवासियों ने सुचना दी
कि किसी गाड़ी से लकड़ी की तस्करी हो रही है, रेंज ऑफिसर ने चौपाल पुलिस को भी इस बारे सूचित किया, सुचना मिलते ही एएसआई रमेश राणा अपनी टीम के साथ मौका पर के रवाना हुए तथा लकड़ी तस्कर को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया, छानबीन के पश्चात पिकअप संख्या एचपी 08A-4271 में 34 स्लीपर देवदार बरामद किये, पुलिस ने गाड़ी चालक विनयमिन पुत्र सुल्तान को मौका पर ही गिरफ्तार कर दिया है तथा एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया है और उसकी तलाश जारी है, डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है तथा कहा कि भारतीय दंड सहिंता की धरा 379, 34 तथा भारतीय वन अधिनियम की धरा 32, 33 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि इस मामले में गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसे चौपाल की अदालत में पेश किया जायेगा तथा गाड़ी को भी कब्जे मे ले लिया है, फरार आरोपी की तलाश भी जारी है |