चकराता महाविद्यालय : ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ पर हुई परिचर्चा

चकराता महाविद्यालय : ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’ पर हुई परिचर्चा
कमल शर्मा /शिमला 15-10-2020
Cnbnews4himachal: (ब्यूरो)श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में ‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे'(15 अक्टूबर) के अवसर पर नियमित रूप से हाथ धोने के महत्व पर चर्चा की गई।
8प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को हैंड वाशिंग डे मनाया जाता है।इस वर्ष ग्लोबल हैंडवाशिंग डे की थीम ‘सभी के लिए स्वच्छ’ हाथ निर्धारित की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने का महत्व और भी बढ़ गया है। साबुन से नियमित रूप से हाथ धोने से डायरिया, टायफाइड, आंख के संक्रमण, पेट व त्वचा संबंधी रोगों से बचा जा सकता है। साबुन से नियमित रूप से हाथ धोना सबसे सरल व प्रभावी तरीका है।इस मौके पर डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर,डा.देशराज सिंह,रोशन लाल,अंकुर शर्मा, रोशन बख्श,अर्जुन सिंह व विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने नवाजे मांदल स्कूल के मेधावी

शिक्षा मंत्री ने नवाजे मांदल स्कूल के मेधावी सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला, 28 दिसंबर शिक्षा मंत्री रोहित …