Breaking News

चकराता महाविद्यालय में एन.एस.एस. स्वयंसेवियों को ऑपरेशन ‘सत्य’ की दी गयी जानकारी

चकराता महाविद्यालय में एन.एस.एस. स्वयंसेवियों को ऑपरेशन ‘सत्य’ की दी गयी जानकारी. 

Cnb news himachal:ब्यूरो:-(7अक्टूबर 2020):-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में मंगलवार को एन.एस.एस.स्वयंसेवियों को ऑपरेशन ‘सत्य’ की जानकारी दी गयी। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि जनपद देहरादून के पुलिस अधीक्षक अपराध श्री लोकजीत सिंह जो कि ऑपरेशन सत्य के नोडल अधिकारी भी हैं, से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑपरेशन सत्य नशे के विरुद्ध एक विशेष अभियान है।सभी की सक्रियता, संवेदनशीलता एवं दक्षता से इसे प्रभावी बनाया जा सकता है।इसके तहत इन तथ्यों की खोज की जायेगी कि बच्चे को नशे का आदी किसने और क्यों बनाया!इसके लिए आवश्यक है कि विशेषज्ञ की उपस्थिति में बच्चे, अभिभावक एवं दोस्त आदि की काउंसलिंग की जाये।इस अवसर पर चकराता थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक निखिलदेव सिंह द्वारा स्वरचित कविता भी सुनाई गयी। कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने कहा कि स्वयंसेवी नशामुक्ति को एक मिशन के रूप में लें।महाविद्यालय में मिशन ‘दाज्यू'(देहरादून अगेंस्ट ड्रग्स एंड

एडिक्शन फॉर जुवेनाइल यूथ) के संयोजक डा.देशराज सिंह ने कहा कि कालेज परिसर में धूम्रपान या कोई अन्य नशा करना दंडनीय अपराध है। कार्यक्रम में डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा , डा.सीमा पुंडीर व डा.जितेंद्र दिवाकर सहित तमाम स्वयंसेवियों ने शिरकत की।

Check Also

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव …