एन.एस.एस.ने स्वर्ण जयंती समारोह पर चकराता महाविद्यालय में फोटो प्रदशर्नी व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

एन.एस.एस.ने स्वर्ण जयंती समारोह पर चकराता महाविद्यालय में फोटो प्रदशर्नी व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

कमल शर्मा/ शिमला
Cnbnews4himachal:25सितंबर 2020ब्यूरो:- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्ष 1969 में 24 सितंबर से शुरु हुई एन.एस.एस.ने अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरे कर लिए हैं और देश में स्वर्ण जयंती वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय ऑडीटोरियम में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ जो एन.एस.एस.के राज्य स्तरीय न्यूज लैटर ‘युवा संकल्प’ के संपादक भी रहे हैं, ने इसके 20 अंकों की फोटो प्रदर्शनी लगाई।’युवा संकल्प’ के माध्यम से सभी एन.एस.एस.की राज्य स्तरीय उत्कृष्ट उपलब्धियों से रू-ब-रू हुए। इस अवसर पर एक स्लाइड शो का भी प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में डा.सुनील कुमार, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर, रोशन लाल,अंकुर शर्मा, मौहम्मद शफीक, रोशन बख्श,अर्जुन व विनोद जोशी मौजूद रहे।

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर