अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर चकराता महाविद्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर चकराता महाविद्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित

कमल शर्मा/शिमला
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल:ब्यूरो:-
8 सितंबर। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्राचार्य कक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन करते हुए समारोहक डा.सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 1966 में प्रथम विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था।आज पूरे विश्व में 8 सितंबर को यह दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 की थीम ‘विशेष रूप से शिक्षकों की भूमिका और शिक्षा शिक्षण की भूमिका’ पर केंद्रित है।डा.अरविंद ने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी लैंगिक असमानता है,महिलाओं की तुलना में पुरूष अधिक साक्षर हैं।प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि विश्व साक्षरता दिवस के मौके पर भारत की नई शिक्षा नीति पर चर्चा प्रासंगिक है। जिसमें पांच अहम बिंदु – पहुंच, समान भागीदारी, गुणवत्ता, किफायती व जवाबदेही अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर व डा.जितेंद्र दिवाकर ने भी विचार रखे।गोष्ठी में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी शिरकत की।

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल