चकराता महाविद्यालय में टी.सी.एस.आई.ऑन. के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
कमल शर्मा/शिमला
3-9-2020
शिमला(हिप्र ब्यूरो):-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में पहली सितंबर से ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत हो गयी है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार कक्षाओं का संचालन नियत समय पर कर दिया गया है। ई- लर्निंग ऑफिसर डा.सुनील कुमार के अनुसार फिलहाल महाविद्यालय की अपनी समय सारिणी के अनुसार ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन टी.सी.एस.आई.ऑन.डिजिटल ग्लासरूम द्वारा प्रातः दस बजे से अपरान्ह दो बज कर चालीस मिनट तक सात वादनों में किया जा रहा है।इन कक्षाओं का आयोजन विजुअल कक्षाओं द्वारा किया जा रहा है।हिन्दी और शिक्षाशास्त्र के प्राध्यापक अभी उपलब्ध नहीं हैं। शेष पांच विषय इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय के बी.ए.द्वितीय के 22 विद्यार्थियों तथा बी.ए.पांचवें सेमेस्टर के 23 विद्यार्थियों ने पहले दिन ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।