चौपाल शिमला मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हल्की चोट सुरक्षित

कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल शिमला मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त चौपाल: (5जुलाई)2020:-चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर एक ऑटो कार एचपी08ए 1950 छारकी के पास अनियन्त्रित हो कर सड़क से नीचे जा गिरी जिस में  स्वार व्यक्ति को हल्की चोट आई है ।
  इस कार में सवार रधुवीर सिंह  सुरक्षित है  कार चौपाल से शिमला की तरफ जा रही थी पुलिस ने मौका रिपोर्ट कर घटना स्थल का जायजा लिया  कार करीब 70 फीट नीचे जा लुढ़की। इस हादसे में  बचाव हो गया है

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.