योगा को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाए :सीडीपीओ

योगा को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाए :सीडीपीओ
   कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल:(22जून20):- चौपाल में बीते रोज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अपने  घरों पर हर जगह बेतर तरीके से मनाया गया इसी कड़ी में
चौपाल बालविकास परियोजना अधिकारी  सुमित्रा सागर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकताओं को घर पर ही योग करने का परामर्श दिया वही

वाल-विकास पारियोजना अधिकारी  सुमित्रा सागर ने चौपाल  में  कोरोना महामारी के दृष्टिगत “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर अपने निजि आवास  में ही अपने  परिवार के साथ योगाभ्यास किया।
वाल-विकास पारियोजना  अधिकारी  ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए भारतीय योग की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए योगा को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

फोटो: परियोजना अधिकारी योगाभ्यास करते समय

चौपाल:  (cnbnews4himachal.com)

 

Check Also

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न

राज्य के बच्चों ने कहा ‘थैक्यू सीएम सर’, मुख्यमंत्री ने कहा ‘मैं हूं न’ Cnbnews4himachal.com …