देहा अध्यापक संघ की बैठक में छाए रहे 8अहम मुद्दे
June 18, 2020
1,406 Views
देहा अध्यापक संघ की बैठक में छाए रहे 8अहम मुद्दे
कमल शर्मा /देहा/चौपाल
Exclusive Report
सीएनबीसी न्यूज़4हिमाचल ब्यूरो:18june20:- हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की एक आवश्यक बैठ संघ के देहा ब्लाक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रा.अ.स. रमेश किमटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ऑन लाइन बैठक में मुख्य रूप से 8 मुद्दे छाए रहे। 
इस बैठक में राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई गौरतलब है कि अध्यक्ष ने सभी मामले सरकार के समक्ष उठाए हैं इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई इसमें मुख्य मुद्दा पीटीए पैरा टीचर शिक्षकों को नियमित करना (नंबर 2) नेशनल पेंशन को पुरानी पेंशन में तब्दील करना (नंबर 3) सरकारी कर्मचारियों का नया पे स्केल दिलवाना (नंबर 4) कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करवाना (नंबर 5) टीजीटी जेबीटी सी एंड वी के प्रमोशन चैनल को आगे बढ़ाना मुख्य अध्यापक एवं प्रधानाचार्य के खाली पदों को जल्दी भरवाना( नंबर6) बीआरसीसी प्राथमिक एवं उच्च न्यूनतम कार्य अवधि 5 वर्ष करवाना (नंबर 7) बीआरसीसी प्रमोशन होने पर उसी पद पर बने रहने वाले आदेश प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा से करवाना( नंबर 8) बीआरसीसी की कार्यविधि को प्रशासनिक अवधि में जोड़ना इत्यादि मुख्य मांग में शामिल है
अध्यक्ष रमेश किमटा ने यह जानकारी दी कि सभी मुद्दों पर चर्चा की गई प्रस्ताव पारित कर उचित कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है उन्होंने भरोसा दिलाया कि लंबित पड़ी सभी मांगों को पूरा करवाए जाने के लिए सभी मामलों को बार-बार मांग पूरी ना होने तक इसी प्रकार से उठाया जाएगा