चौपाल के धवास सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा69 फ़ीसदी चौपाल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने छात्रों की  उपलब्धि पर बधाई दी है

कमल शर्मा
चौपाल के धवास सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा69 फ़ीसदी
दसवीं की परीक्षा में चौपाल उपमंडल की बेटियां अव्वल।
चौपाल: (11जून20)-  चौपाल उपमंडल के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल धवास में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 69 फ़ीसदी रहा जिसमें स्कूल की छात्राएं अब्बल रही  स्कूल की छात्रा सुष्मिता ठाकुर प्रथम स्थान पर (584/700)
सुष्मिता ठाकुर रही अब्बल
व प्रेरणा दूसरे स्थान पर (580/700) तथा साक्षी भंडारी तीसरे स्थान  (540/700) पर रही  सीनियर सेकेंडरी स्कूल धबास के 2 विद्यार्थियों ने गणित में , इंग्लिश में 1 विद्यार्थी ने हिंदी में 4 विद्यार्थियों ने समाज में 5 विद्यार्थियों ने साइंस में 5 विद्यार्थियों ने, संस्कृत में 4 विद्यार्थियों ने, कंप्यूटर साइंस में 16 विद्यार्थियों ने ,75 फ़ीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए इस उपलब्धि के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल धवास के प्रधानाचार्य अश्विनी लोथटा ने अभिभावकों
अध्यापकों और छात्रों को बधाई दी।।।

 

अश्वनी लोथटा प्रिंसिपल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धवास/////////……………

(पेज। —-2)

चौपाल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने छात्रों की  उपलब्धि पर उ बधाई दी है
चौपाल: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वी कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटी है अनमोल को सार्थक करते हुए छात्राएं,छात्रों पर भारी पड़ी है। जानकारी के अनुसार आनंदमार्ग स्कूल चौपाल की छात्रा आर्चीका शर्मा ने 94% अंकों के साथ ब्लॉक में पहला स्थान अर्जित किया है जबकि प्रज्वल 91% अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे। हिमालयन पब्लिक स्कूल नेरवा की छात्रा इशिता ने 96.72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौपाल उपमंडल में पहला स्थान हांसिल किया है। इतना ही नहीं इसी स्कूल के स्पर्श ने 92 प्रतिशत तथा गुंजन ठाकुर व आयुषि चौहान ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित किए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन के छह छात्रों शिवांश, वंशित, खुशी हिमटा,आयुष,रोहित व नेहा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल का परीक्षा परिणाम 95% रहा है।
चौपाल की छात्रा सरगम ने 90%अंक लेकर प्रथम स्थान अर्जित किया है, साहिल 89% अंक लेकर दूसरे जबकि आयुषि 86% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भारन के छात्र सचिन बुशैहरी व परीक्षा सहित छह छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने में कामयाबी हांसिल की है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौपाल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Check Also

जिला में अधिकांश सड़के बर्फबारी के चलते बाधित चौपाल शिमला मुख्य मार्ग बर्फ से बंद