नरेन्द्र बरागटा ने कोविड रिलीफ फंड में मुख्य मंत्री को सौपी धनराशि की दूरी की किस्त
June 7, 2020380 Views
नरेन्द्र बरागटा ने कोविड रिलीफ फंड में मुख्य मंत्री को सौपी धनराशि की दूरी की किस्त
(कमल शर्मा) cnbnews4himachal
शिमला / चौपाल: ब्यूरो :7 जून20:- मुख्य सचेतक जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं पूर्व् बागवानीी मंत्री
नरेन्द्र बरागटा द्वारा 22 लाख 83 हजार 400 रू0 की धनराषि की दुसरी किष्त मुख्यमन्त्री कोविड-19 राहत कोश में भेंट की गई जिसमें दुर्गा माता मन्दिर पुजाली, कोटखाई द्वारा 5 लाख रूपये की धनराषि मुख्यतः शामिल है।
जुब्बल, नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगो द्वारा एकत्रित धनराषि मु0 22,83,400 रू0 (22 लाख 83 हजार 400 रू0) की दुसरी किष्त आज मुख्यमन्त्री कोविड-19 राहत कोश में भेंट की गई । नरेन्द्र बरागटा ने कहा कि वे
जुब्बल, नावर और कोटखाई क्षेत्र के उन लोगो का दिल से हार्दिक धन्यावाद करते है जिन महानुभावों एवं दानवीरों ने इस नेक कार्य के लिए धनराषि उपलब्ध करवाई है जिसमें धार्मिक संस्थान, सामाजिक संस्थान, व्यापारी वर्ग एवं बागवान आदि सम्मिलित है। इससे पहले मुख्यमन्त्री कोविड-19 राहत कोश में जुब्बल, नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगो द्वारा पहली किष्त के रूप में मु0 37,85,951 रू0 (37 लाख 85 हजार 951 रू0) की धनराषि मुख्यमन्त्री को पहले ही भेट कर दी गयी है। इस तरह से जुब्बल, नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगो द्वारा अभी तक कुल 60 लाख 69 हजार 351 रू0 की धनराषि मुख्यमन्त्री कोविड-19 राहत कोश में भेंट की गई है। कहा तीसरी किष्त भी शीघ्र ही मुख्यमन्त्री को भेंट की जायेगी।