चौपाल के बमटा का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

कमलशर्मा/cnbnew4himachal
चौपाल:(7जून):- शनिवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बमटा का एक प्रतिनिधि मंडल चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मंत्री ठाकुर जयराम से मिला और चौपाल के बमटा वासियों की तरफ़ से कोविड-19 रलीफ़ फंड के लिए -2लाख की एकत्र की गई धन राशि भेंट की चैक सौपा, इस मौके विधायक बलवीर वर्मा के साथ प्रतिनिधि मंडल में बीडीसी सदस्य पूनम मांटा, भूतपूर्व सैन्याधिकारी मदन चौहान,पवन शर्मा,कुलदीप झगटा,सुरेश डमाल,नरेश मांटा, योगेश चौहान सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।————-
फॉलोअप:-

विधायक की अध्यक्षता में चौपाल में एसडीएम को सौपा चैक
(कमल शर्मा)
CNB News4 Himachal Online News Portal
इस मौके बमटा क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल में बमटा पंचायत की प्रधान योगेन्द्ररा शर्मा ,बीडीसी सदस्य पूनम मांटा, पूर्व उप प्रधान पवन शर्मा, कुलदीप झगटा, नरेश मांटा, सुरेश सुरेश डमाल, योगेश चौहान आदि मौजूद रहे,