टकरान हादसा चौपाल का है नम्बर: शिमला छराबड़ा कुफरी मार्ग पर वाहनो में भिड़ंत
June 2, 20202,943 Views
.2 June 2020
………..
हादसा:
शिमला छराबड़ा कुफरी मार्ग पर वाहनो में भिड़ंत
Cbnews4himachal: ब्यूरो:-
चौपाल: शिमला नेशनल हाइवे कुफरी छराबड़ा मार्ग पर 2 कार में भिड़ंत हो गई है
वाहन बहुत बुरी तरह से टकराए
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार का एयर बैग खुलने से बचाव हो गया इस हादसे में सभी बच गए
हादसा उस वखत पेश आया जब छराबड़ा कुफरी मार्ग पर HP/08C -8005 चौपाल की तरफ आ रही थी और ऊपर से ठियोग की तरफ से एक वाहन जा रहा था और टकराना हो गया इस घटना पर चौपाल की तरफ आ रहे वाहन वालो का कहना है कि वो अपनी सही साइड पर चल रहे थे ऊपर ठियोग की तरफ से आता वाहन टकरा गया और अगर एयर बैग न खुलते तो बहुत चोटें आनी थी
मामले को ले कर पुलिस छानबीन कर रही है इस हादसे में सभी सुरक्षित बच गए है।