चौपाल अनुसूचित जाति संगठन की बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिग द्वारा

 

 (कमल शर्मा)

कबिले गौर है—
डीडी जंसटा  मीडिया से जुड़े हुए वरिष्ठ पत्रकार है जो विभिन्न वेब  चैनल  वर्तमान मेंcnbnew4himachal  सहित सिटी चैनल हिमाचल ,प्रिंट मीडिया, सिटी न्यूज़ नेरवा सहित  अन्य जगह अपनी सेवाएं दे रहे है कबिले गौर है वो समाजिक नॉन पोलिटिकल अनुसूचित जाति संगठन  के लिए बतौर अध्यक्ष अपनी सेवाएं दे रहे रहे डीडी जंसटा की फील्ड रिपोर्ट एक अलग पहचान है जो लोगो के समय समय पर बेस्ट इंफॉर्मेशन पत्रकारिता से जुड़ कर दे रहे

  Cnbnew4himachl की तरफ से DD जंसटा को सुभकामनाए


अनुसूचित जाति संगठन की बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिग द्वारा

चौपाल(ब्यूरो)1जून 20:- अनुसूचित जाति संगठन चौपाल ने आज पहली बार डी. डी. जस्टा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड 19 के संदर्भ में मुख्य पहलुओं पर चर्चा की। जहां आज पूरा विश्व अदृश्य वैश्विक महामारी की चपेट में हैं वहीं हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है। आज समाज का हर वर्ग इस सदृश्य संक्रमण की चपेट में है।डी डी जस्टा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों का अभिवादन किया और अपने 2 अनुभव साझा किए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रथम वक्तव्य पांशु राम पूर्व प्रधान ने प्रारंभ किया तत्पश्चात सभी ने बारी बारी से अपने सुझाव व परामर्श संगठन के संदर्भ में रखें। कोली समाज के अध्यक्ष हरिचंद डोगरा जिन्होंने दो बार एमएलए के चुनाव के लिए भी चौपाल से नामांकन किया था उन्होंने भी अपनी बात को संगठन की बेहतरी के लिए रखा । अनुसूचित जाति संगठन चौपाल के पूर्व व वर्तमान समय में चौपाल इकाई एससी एसटी कर्मचारी संघ महासचिव धनीराम डोगरा एचडी पीडब्ल्यूडी चौपाल ने सभी को अपने अनुभवों से मार्ग दर्शन कर अनुग्रहित किया। नारी शक्ति के रूप में चौपाल भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्षा रमला रांटा , भारतीय नरेंद्र मोदी संघ संगठन मंत्री हिमाचल प्रदेश रीना राणा, चौपाल मंडल भाजपा महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी रेखा मनसाईक,डॉ सालिग राम जी विस्तार से एहतियात और युमिनिटी को कैसे बनाएं रखा जाए इस पर भी विस्तृत चर्चा की। चौपाल इकाई sc-st कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष हरि सिंह रांटा ने 90% हरिजन बाहुल क्षेत्र के बच्चों के प्रति चिंता व्यक्त की क्योंकि आज भी समाज का अनुसूचित जाति वर्ग काफी पिछड़ा हुआ है जबकि 65% एनरोलमेंट मधाना में दर्ज की गई है ।
अमर उजाला के वरिष्ठ और अनुभवी पत्रकार विपिन कौंडल ने समाज के शोषित वर्ग के संदर्भ में विस्तार से बताया।

राकेश नेहटा व कमलेश ब्रागटा भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। वीडियो कॉलिंग के थ्रू पहली बार इस लाइवस्ट्रीम के माध्यम से जुड़ें सभी सदस्यों ने अनुसूचित जाति संगठन के आईटी प्रमुख हेमंत छाजटा की खूब तारीफ की। लेकिन समाज के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर चुके केशवराम लोथटा निदेशक मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल, जीत सिंह नेहटा महासचिव अनुसूचित जाति संगठन चौपाल, रतन लोथटा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति संगठन चौपाल, मान दास उभरते हुए युवा,राकेश मिस्टा, भोपिंदर बिजटा, राजेंद्र मिसटा आदि तकनीकी बाधाओं के कारण इस लाइव स्ट्रीम का हिस्सा नहीं बन पाए। सभी ने वर्तमान अध्यक्ष अनुसूचित जाति संगठन डी डी जस्टा कि इस मुहिम को सराहा और कहा जिस लगन के साथ आप समाज के लिए और पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वह समाज में एक अलग पहचान रखती है हमें आप जैसे काबिल अध्यक्ष पर गर्व है ।हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आप से ही उम्मीद करते हैं कि आप संगठन को बुलंदियों तक ले जाने के लिए समस्त जनमानस का सहयोग जरूर करेंगे।

 

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …