दुर्गा माता नंदराड़ी पुजाली (कोटखाई) मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में दी 5 लाख की सहयोग राशि।

दुर्गा माता नंदराड़ी पुजाली (कोटखाई) मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में दी 5 लाख की सहयोग राशि।
कमल शर्मा
24मई 2020
चौपाल:- ब्यूरो;-मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई के लोग इस कोरोना संकट की घड़ी में एक जुट होकर सहयोग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हमारी कुल देवी नंदराड़ी मंदिर कमेटी 18/20 द्वारा भी 5 लाख की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में दी गई है।
जिसके लिए वो 18/20 की जनता का धन्यवाद करते है।
मंदिर कमेटी के कारदार रमेश,देवेंद्र सांवत,भण्डारी गोविंद सांवत,देवा राजेंद्र शर्मा ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि इस संकट की घड़ी में सरकार के आदेशों का पालन करें तथा ज्यादा से ज्यादा धनराशि दान करें,जरूरी कार्य से ही बाजार जाए,सोशल डिस्टेंस बनाए रखे।

 

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …