डी ए वी पब्लिक स्कूल चौपाल ने चलाई ऑनलाइन क्लासें।
May 16, 2020424 Views
कमल शर्मा/चौपाल
चौपाल: 16 मई 2020ब्यूरो:- डी ए वी पब्लिक स्कूल चौपाल ने चलाई ऑनलाइन क्लासें।
चौपाल: विश्व भर में चल रही कोरोना महामारी और कर्फ्यू में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल ने ऑन लाईन क्लासें चलाकर अनूठी पहल की है। डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल ने लॉक डाउन होने और सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियां घोषित होने के तुरंत बाद ऑन लाईन क्लासें आरम्भ की है। इससे विद्यार्थियों की ना सिर्फ अध्ययन संबंधी समस्याओं का निराकरण हो पा रहा हैं वही आम तौर पर स्कूल लगने जैसा सिलेबस पूर्ण हो रहा है।
डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने कहा कि देश-प्रदेश में लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाम लगी हुई हैं। वही डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल पिछले डेढ़ महीने से बच्चों की ऑनलाइन क्लासें लगा रहा है। बच्चों को तनाव मुक्त रखने व मोबाईल, इंटरनेट पर समय का दुरुपयोग करने से बचाने के लिए दसवीं कक्षा तक बच्चों की क्लासों के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां पेंटिंग,योगा आदि से भी जोडा गया हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि संस्थान बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा पीरियोडिक टेस्ट भी ऑन लाइन करवाये जा रहे है जिसकी डेट शीट जारी कर दी गई है। स्कूल की ओर से किए जा रहे इस प्रयास पर अभिभावकों ने प्रशंसा की हैं और डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन का आभार जताया है