सराह:( संजीव शर्मा)

एकल अभियान अंचल चौपाल विश्व मे फैली कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए सड़कों पर पहरा लगा कर, दीवाल लेखन के द्वारा जानकारी तथा जरूरत मंदो को गांव मे मास्क आदि अन्य सहयोग करने के साथ साथ इन दिनों अपने ही घर मे रह कर बिभिन्न आचर्य व कार्यकर्ताओ चौपाल क्षेत्र में जगरूक किया जा रहा है यह जानकारी
अंचल गतिविधि प्रमुख 
अंचल चौपाल
गोपी ने चंद दी
गोपी चंद ने बताया फोन से सम्पर्क करके गांव मे सभी स्मार्ट फोन उपयोग कर्ता को आरोग्य सेतु ऐप डाऊन लोड करने व कोरोना के संक्रमण से जागरूकता सबंधि प्रत्येक जानकारी हर दिन चौपाल क्षेत्र में उनके संगठन के माध्यम से लगातार दी जा रही है
बताता चौपाल मे 255एकल विद्यालय 9संचों मे मिल कर चौपाल नेरवा धबास गुम्मा नेवल पुलवाल मडॉग चंबी व ठिओग मे मिल कर देवेंद्र ठाकुर अभियान प्रमुख के नेतृत्व मे काम कर रहा है!
फोटो :- जागरूक करते समय
CNB News4 Himachal Online News Portal