डीडी जंसटा/नेरवा
Cnbnews4 himachal
Time of publication: 01:15Am
नेरवा के पास एक टिपर दुर्घटना ग्रस्त एक घायल
(फोटो: नेरवा से एबुलेंस में मरीज को ले जाते वखत)
नेरवा: चौपाल उपमंडल के अंर्तगत तहसील नेरवा मे अनेवल कैची से केदी जीरो पॉइंट के पास रात्रि लगभग 9:46 बजे ए क्लास गवर्नमेंट कांट्रेक्टर त्रिलोक राठौर का टिपर H.P.51 A:4365दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टिपर के चालक नेतर सिंह S/0 स्वर्गीय गुमान सिंह R/0 कमराउ आयु 27वर्ष इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए।
नेरवा पुलिस के थाना प्रभारी प्रदीप ठाकुर ए एस आई मनसा राम आरक्षी हेड कॉन्स्टेबल इंदर सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण, व प्रदीप ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जिसमें बिट्टू धोलटा, हरि सिंह ठाकुर ,सुमित, बिट्टू ,शिशु ,बलवीर आदि के अथक प्रयासों से चालक को वाहन से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए नेरवा लाया गया।
प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टर के द्वारा इन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।
तहसीलदार नेरवा अरुण शर्मा पहले मौके पर पहुंचे और बाद में उन्होंने सिविल हॉस्पिटल नेरवा जाकर ₹5000 फौरी राहत प्रदान की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
एसएच्ओ नेरवा प्रदीप ठाकुर के अनुसार दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है मामला दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है