कमल शर्मा/चौपाल
नरेंद्र बरागटा ने कोविड फंड के लिए एकत्रित राशि 37 लाख 85 हजार 951 रुपये मुख्यमंत्री को सौपे
Cnbnews4himachal: ब्यूरो:/ 30 अप्रैल
मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश नरेन्द्र बरागटा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि विधानसाध्यक्ष क्षेत्र जुब्बल, नावर, कोटखाई क्षेत्र के लोगों द्वारा एकत्रित कोविड-19 एवं प्रधानमंत्री केयर फंड के लिए 37 लाख 85 हजार 951 रुपये की धनराशि आज माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को प्रदान की गई। उन्होंने क्षेत्र के महानुभावों एवं दानवीरों को इस पुनीत कार्य के लिए अंशदान उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने धार्मिक संस्थानों, सेवानिृत्ति कर्मचारियों, सामाजिक संस्थानों, व्यपारी वर्ग एवम् स्थानीय बागवानों की पहल की सराहना की।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में श्री दुर्गा माता टेंपल ट्रस्ट हाटकोटी द्वारा 25 लाख रुपये, प्रकाश चंद एवं ब्रदर्स द्वारा 2 लाख रुपये, डाॅ. ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा 50 हजार रुपये, सुरेंद्र शर्मा द्वारा 30 हजार रुपये, पंकज ठाकुर द्वारा 21 हजार रुपये, सुरेंद्र पांटा द्वारा 10 हजार रुपये, प्रवीण छाजटा द्वारा 10 हजार रुपये, नरेंद्र कुमार भंडारी द्वारा 5100 रुपये, राजेश कुमार जोबता द्वारा 5100 रुपये, सुनील नेगी द्वारा 5100 रुपए, शकुन्तला डोड द्वारा 4500 रुपए भेंट किए किए।
इसके अतिरिक्त आॅनलाइन जमा की गई राशि में युवा मोर्चा कोटखाई द्वारा एक लाख 64 हजार रूपए, लक्ष्मी कोआॅपरेटिव सोसायटी धराओंक द्वारा एक लाख 50 हजार रूपए, बिना पते द्वारा एक लाख रुपए, मंदिर कमेटी झराग द्वारा एक लाख रुपए, सिकंदर बखोल और ब्रदर्स द्वारा 39,100 रुपए, इंदर धांटा और ब्रदर्स द्वारा 31 हजार रुपए, अशोक जस्ता द्वारा 25,800 रुपये, कृष्ण पनैक द्वारा 25,500 रुपये, राम प्रकाश जगिंथा द्वारा 19,100 रुपये, बृजलाल बलोग द्वारा 15,500 रुपये, राजू कोकुनला द्वारा 11,200 रुपये, अंशुल बाग्गी द्वारा 11 हजार रुपये, दविंदर श्याम द्वारा 10,200 रुपये, कपीश चैहान द्वारा 10 हजार रुपये, पंकज शर्मा द्वारा 10 हजार रुपये, सतीश द्वारा 5,051 रुपये, मीनाक्षी मांटा द्वारा 5 हजार रुपये, सुंदर डोगरा द्वारा 4200 रुपये, श्याम शर्मा द्वारा 2200 रुपये, दिनेश शर्मा द्वारा 2100 रुपये, उमेश शर्मा द्वारा 1100 रुपये, रंजू शर्मा द्वारा 1100 रुपये, अभिषेक बरागटा द्वारा एक हजार रुपये तथा रंजू सनैक द्वारा एक हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की गई तथा पिक अप यूनियन कुडू द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इस राशि के अतिरिक्त 93 हजार, 100 रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में भी अंशदान की गई।