चौपाल में लॉक डाउन और कर्फ्यू का पूरा असर लोगो ने किया पालन
April 20, 2020621 Views
कमल शर्मा/ चौपाल
चौपाल में लॉक डाउन और कर्फ्यू का पूरा असर लोगो ने किया पाल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 20अप्रैल 2020
चौपाल (ब्यूरो):- चौपाल में सोमवार को भी हर दिन की तरह लॉक डाउन और कर्फ़्यू का पूरा असर रहा लोग कर्फ़्यू रिलेक्सेशन पीरियड में ही जरूरत की वस्तुएं राशन आदि के लिए घरों से निकले
और समान आदि ले कर घरों को लौट गए चौपाल मुख्यालय पर वाहनो के पहिए भी थमे रहे बता दे पिछले हफ्ते एक आध मटरगश्ती करने वाले दौड़ते वाहनो को भी चेक कर वापिस लौटाया और पुलिस को कागज न दिखाने वाले ज्यादा कानून समझाने वाले कुछ वाहनो को पुलिस ने कर्फ़्यू पास आदि कागज न दिखाने पर सीज कर चौपाल में खड़ा किया है जिस में कुछ प्राइवेट कार भी शामिल है ।
कबिले गौर है लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस रात दिन नाका लगा कर तैनात है अब उन्ही वाहनो की चौपाल की तरफ आने जाने वाले वाहनों की एंट्री हुई जिन के पास प्रशासन की अनुमति थी
आम दिनों की तरह चौपाल में सन्नाटा छाया रहा
लोगो ने लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन कर यहाँ एक अच्छा परिचय दिया।