चूड़धार में  ताजा  हिमपात के बाद ठंड का प्रकोप

संजीव शर्मा/सराह
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 20अप्रैल 2020
चूड़धार में  ताजा  हिमपात के बाद ठंड का प्रकोप
सराह:(चौपाल) मौसम ने एक बार फिर से करबट बदलने से चूड़धार  में फिर हल्का ताजा हिमपात होने से चौपाल क्षेत्र के ऊपरी इलाका में सोमवार को मौसम ठंडा बना रहा
 इस वखत के मौसम पर आम लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया है बारिश भी हुई  मौसम में  ठंड भी रही इस बारिश को जंगलों में लगी आग को
बुझाने में मदद गार साबित किया है वही आस पास की धुलाई से भी लाभ कारी माना, मगर बागवानों का इस पर तर्क है इस वखत सेब आदि  का  फूल खिलने का सीजन है बागवानी के लिए ठंड ठीक नही है।
  उधर सरहा झोकड लिंगजार और आदि स्थानों पर क्षेत्रो में हल्की ओलाबृष्टि हुई और जिस से फसल को नुकसान हुआ है।

Check Also

लोक निर्माण मंत्री ने किया शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र की तीन सड़कों का लोकार्पण

कहा लगभग 3 करोड़ से बनी इन सड़कों को जल्द किया जाएगा पक्का Cnbnews4himachal शिमला:-लोक …