चौपाल प्रशासन ने 4 लोगो को किया कोरेंटिन

संजीव शर्मा/सराह
चौपाल प्रशासन ने 4 लोगो को किया कोरेंटिन
   चौपाल: 19अप्रैल :- चौपाल के स्थानीय प्रशासन ने सराह के 3 लोगो और एक केदी की महिला को कोरेंटिंन किया है।
ग्राम पंचायत सराह का एक युवक जो दिल्ली के पास नयोडा में था उस को उस के परिवार वाले सराह ले कर वाहन से लाए। जो लोग इस युवक को लेने चौपाल से गए थे उन दोनों ब्यक्तियों सहित इस युवक को घर पर सराह में कोरेंटिंन किया गया है ।
उधर केदी की जो महिला इसी कनेक्शन में कोरेंटिंन की गई है इस ने चौपाल क्षेत्र में ही इस गाड़ी से रास्ते मे जब गाड़ी नयोडा से सराह आ रही थी धबास तक लिफ्ट ली और इन सब का एक साथ “विकल” में कनेक्शन बनने से सब को एतियात के तौर पर प्रशासन ने कोरेंटिंन कर दिया है ।
 कोरेंटिंन किए गए लोगो मे विनय  कुमार ,जो नोएडा से घर सराह लाया गया युवक है,, इस युवक को ले कर आए प्रताप,व चालक रोहित थे। ,,जिस महिला ने गाड़ी में लिफ्ट लिया चौपाल की केदी की कांता देवी शामिल है। को भी कोरेंटिंन किया जा चुका है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित को लेने गए उनके पिता का कहना है  वो परमिशन ले कर ही घर लाए है  अब कोरेंटिंन का पूरा पालन करेंगे पूरा मामला अब प्रशासन और पुलिस के ध्यान में वो इस कि तहकीकात कर रहे है।
इनके पहुचने की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना लोगो ने पटवार सर्कल के अधिकारी और  पंचायत सचिव को दी पटवार सर्कल सरहा के अधिकारी  अंकेश दिलटा ओर पंचायत सेक्टरी  मोहन सिंह  ने बताया जानकारी मिलते ही प्रशासन ने युवक सहित इन सभी  को कोरेन्टीन कर दिया है , और उनकी स्वास्थ्य जाँच चौपाल में की गई है तथा इसकी जानकारी उपमंडल अधिकारी को दी जा चुकी है!
मौके पर  पहुचे पुलिस और प्रशासन इस मामले को ले कर करवाई मे जुट गया है और लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है ।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें

.शिक्षा मंत्री ने जुब्बल को दी 4 करोड़ रुपए की सौग़ातें शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर …