कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
29 मार्च 2020
चौपाल:-चौपाल उपमंडल से 36 किमी दूर ग्राम पंचायत झीना में पंचायत प्रधान सुनील कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने ग्राम पंचायत के गांव ग्रामीणों को घर घर जाकर सैनेटाईज़र और मास्क बांटे गए। साथ ही साथ ग्रामीण जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के बारे में जागरूक किया
पंचायत प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि जरूरत मदों को राशन का भी वितरण किया गया
जानकारी दी झीना पंचायत के आम लोगो से कहा गया है कोई बाहरी ब्यक्ति आए तो उस की सूचना गठित कोरोना टास्क फोर्स को दे ताके उस ब्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके और सूचना को जरूरी समझ कर इस महामारी से बचने और बचाने में ग्रामीण अपना योगदान दे।