कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज4हिमाचल
29 मार्च 2020
चौपाल :- रविवार को ग्राम पंचायत मशडोंह द्वारा सभी ग्रामीणों को घर घर जाकर सैनेटाईज़र और मास्क बांटे गए। साथ ही साथ ग्रामीण जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने व इसके प्रति अहतियात के तौर तरीके बता कर जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत मशडोंह द्वारा यह मास्क व सैनेटाईज़र अपनी ओर से खरीद किए गए व जनता की सुरक्षा हेतु दिए गए। विरेन्द्र धानटा ने बताया कि उन्होंने खुद का भी चेक उक्त सुविधाओं हेतु दिया धानटा ने बताया उनके साथ इस कार्य को अंजाम देने के लिए रिंकू बेस्टा और दिनेश का अहम सहयोग रहा
कबिले गौर है ग्राम पंचायत की प्रधान वन्दना धान्टा, पंचायत सचिव नरेन्दर पान्टा, ग्राम पंचायत उप प्रधान नेतर मेहता, ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व कोरोना वायरस जागरूक समिति के सदस्य विरेन्दर धान्टा, कमलेश बेस्टा, गगनदीप काल्टा, राहुल नान्टा व अन्य सदस्यों ने जनता को लॉकडाउन व कर्फ्यू के माईने समझाते हुए उन्हे बिना वजह घर से बाहर न निकलने का भी महत्व समझाया। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत टास्क फोर्स समिति द्वारा सभी ग्राम पंचायत की जनता को यह समझाने का प्रयास किया गया कि यदि क्षेत्र की जनता को किसी लॉकडाउन के कारण किसी प्रकार की समस्या आती है तो ग्राम पंचायत मे कुछ समाजसेवी व्यक्ति सदा आपकी सेवा के लिए तत्पर है। और क्षेत्र की जनता से अपील की कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतू जो भी आदेश पारित किए गए है उनका सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है। ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत की समस्त जनता को बार बार ग्रुप मे मैसेज के माध्यम से और व्यवाहरिक रुप से जागरूक करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ क्षेत्र की जनता को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि अपनी क्षेत्र की सीमाओं की निरन्तर निगरानी की जाए और जो भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश करता है उनकी जानकारी सम्बन्धित सचिव, पटवारी अथवा निगरानी कमेटी को दी जाए।
ग्राम पंचायत मशडोह की प्रधान
वंदना धानटा ने कहा कि उनकी पंचायत के लोग सभी नियमो का पालन कर रहे है। यहाँ लोग अनावश्यक तरीके से बाहर नही निकलते है जो एक गांव से शहर और बाजार वासियों के लिए सन्देश भी है।