चौपाल में कर्फ्यू  2 घण्टे की ढील ले लो राशन सब्जी

चौपाल में कर्फ्यू  2 घण्टे की ढील ले लो राशन सब्जी

   कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
25-3-2020
चौपाल:- कोविड कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बीती रात से लगे कर्फ्यू में लोगो को घरों के अंदर रहने के आदेश है तभी  रुकेगा ये संक्रमण
 इसी कड़ी में प्रशासन ने कर्फ्यू के रहते सुबह 10 बजे से 12 तक जरूरी वस्तुओं की खरीद करने के लिए छूट दी है  खरीद दारी करने आए लोग अपना जरूरी का सामान 2 घण्टे के अंदर खरीद कर  सभी को वापिस घर लौटना होगा ध्यान रहे भीड़ नही हो ये भी  सुनिश्चित करना होगा ये सारा काम आराम से सभी को सुरक्षा की दृष्टि से करना होगा
   गौर तलब है कोरोना बहुत ही खतरनाक महामारी है इस का बचाव  सुरक्षा और डिस्टेंस ही है जिस के लिए सरकार ने जनहित में लोगो की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाए है
एसडीम चौपाल अनिल चौहान ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के दिशानिर्देश के अनुसार  चौपाल में आदेश जारी किए है कर्फ्यू में  सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जरूरी वस्तुएं राशन आदि  खरीद दारी करने के लिए छूट दी है

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …