कोरोना के विरुद्ध जंग
—————————-
शिमला सहित ऊपरी शिमला के अधिकांश बाजार रहेंगे मंगलवार तक बंद
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल 21मार्च 2020
चौपाल:- कोरोना के विरुद्ध जंग को ले कर शिमला सहित ऊपरी शिमला के अधिकांश ब्यापार मण्डलो ने मंगल वार( 24 मार्च 2020 ) तक मार्किट बंद रखने का निर्णय जन हित मे लिया है

फोटो:-चौपाल मुख्यालय की तस्वीर
शिमला बंद रहेगा, वही चौपाल ब्यापार मण्डल नेरवा ब्यापार मण्डल और कुपवी ब्यापार मण्डल ने चौपाल उपमंड में मंगल वार तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है
उधर रोहडू, जुब्बल, चिड़गाव, सरस्वती नगर,तथा टिककर के बाजार रविवार सोमवार और मंगल वार को बंद रहेंगे,
कबिले गौर है कोरोना का चक्र रोकने के लिए जनसंपर्क से कटना और खास दूरी बनाना, और अफेक्टिड देशों से आए ब्यक्ति की सूचना तुरन्त प्रशासन को देना तथा पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले नेपालियों की तुरन्त सूचना देना । इस संकट के मौके सब को सुरक्षा प्रदान करेगा
कबिले गौर है, कोरोना के चक्र को रोकने में सरकार और प्रशासन ने एहतियाती क़दम काफी पहले से उठाने शुरू किए हुए है जाहिर है इस के अच्छे परिणाम भी दिखने लगे है
जानकारी के लिए बता दे चौपाल उपमंडल में अभी तक कोरोना संक्रमण का कोई केस रिपोर्टेड नहीं है।