एसडीएम ने किया कमेटी का गठन चौपाल में कोरोना संक्रमण का कोई केस नही

चौपाल में कोरोना संक्रमण का कोई केस नही:एसडीएम चौपाल
      कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल 19मार्च 2020
चौपाल:ब्यूरो:- एसडीम चौपाल अनिल चौहान ने कहा चौपाल में कोई भी केस कोरोना संक्रमण का रिपोर्ट नही हुआ है एस डीएम चौपाल अनिल चौहानउन्होंने सभी से एतियात बरतने की अपील की है   एस डीएम अनिल चौहान ने
 आज कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में सतर्कता उपायों को अपनाते हुए लरनर  लाइसेंस, फिटनेस और  ड्राइविंग टेस्ट 31 मार्च 2020 तक  स्थगित कर दिए है।
और इस दौरान एसडीएम ऑफिस में कोई भी लरनर टेस्ट नही लिया जाएगा
आदेश आज तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
अनिल चौहान ने चौपाल उपमंडल में  कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्यनजर पंचायत स्तर पर कोरोना टास्क फोर्स बनाई जिस में हेल्थ वर्कर/फार्मासिस्ट, पंचायत सचिव पटवारी और प्रधान को शामिल किया गया है। ये 4सदस्य कमेटी हर पंचायत में अगले 3 दिनों में सभी वॉर्ड मेंम्बर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,, आशा वर्कर,  के साथ मीटिंग करेगे । और जिस में हेल्थ वर्कर, कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन  द्वारा जारी एडवाइजरी की जानकारी देंगे।
एसडीएम चौपालअनिल चौहान ने कहा कि आशा वर्कर ,आंगनवाडी कार्यकर्ता, और वॉर्ड मेम्बर घर घर जा कर डोर टू डोर कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे बचावो को ले कर पर्चे बांटेगे,
एसडीएम अनिल चौहान ने कहा की 3 स्टूडेंट और युथ वॉलिंटियर भी जागरूकता बढ़ाने के लिए उनके साथ जुड़े रहेंगे । एसडीएम अनिल चौहान ने बताया की गठित कमेटी यह भी रिपोर्ट करेगी कि कोई व्यक्ति विदेश यात्रा पर गया था कब लौटा है कोई विदेशी व्यक्ति नेपाली व्यक्ति पिछले 20 दिनों में सब डिवीजन में दाखिल हुआ है उसकी पूरी रिपोर्ट प्रशासन ने मांगी है ये इस कि भी रिपोर्ट करेगे।
कबिले गौर है चौपाल उप मण्डल में  कोरोना वायरस के संक्रमण को ले कर लगातार स्थानीय प्रशासन एसडीएम अनिल चौहान की निगरानी में गंभीरता से  काम कर रहा है कही कोई भी चूक न हो प्रशासन सजग है, लोगो को इस आपदा से लड़ने के लिए लगातार हर दिन जागरूक किया जा रहा है,पुलिस को अलर्ट किया है बाहरी ब्यक्ति पर पैनी नजर रखे। ज्यादा क्राउड  को भी भीड़ इकट्ठा ना होने दें लोगो से भीड़ से दूर रहने की अपील की है।

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …