चौपाल के खगना में गिरी जेसीबी जेसीबी के चालक की मृत्यु

26-2-20

चौपाल के खगना में गिरी जेसीबी जेसीबी के चालक की मृत्यु

(कमल शर्मा)

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

चौपाल :-चौपाल नेरवा मार्ग पर खगना के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है इस जेसीवी को  चला रहे चालक की इस हादसे में मौत हो गई है यह हादसा

उस वखत पेश आया जब बुधवार को जेसीवी चौपाल से नेरवा की सड़क पर जा रहा  जेसीबी चालक रविन्द्र  कुमार चौपाल से जेसीबी लेकर के खगना की ओर जा रहा था और जेसीबी को कच्चे रोड की ओर मोड़ रहा था मगर वह जेसीबी से अपना नियंत्रण खो बैठा और 50 मीटर ढाक में जेसीबी गिर गई जिसमें चालक रविन्द्र कुमार पुत्र श्री शेर सिंह उम्र 24 वर्ष गांव  भूसालत तहसील बरोह कांगड़ा

की मौके पर ही मृत्यु हो गई थाना चौपाल मौके के की कार्रवाई करके मृत को सिविल अस्पताल चौपाल लाया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया और परिवार को सूचित कर दिया गया है

फोटो:- घटना स्थल

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …