चौपाल सिविल अस्पताल में 29 से दिव्यांगता आंकलन शिविर

22 फरवरी 2020
चौपाल सिविल अस्पताल में 29 से दिव्यांगता आंकलन शिविर
        (कमल शर्मा)
Cnbnews4himachal
चौपाल(ब्यूरो) :-चौपाल सिविल अस्पताल में 29 फरवरी से दिव्यांगता आंकलन शिविर लगेगा मेडिकल बोर्ड बैठेगा अस्पताल में मैडिकल बोर्ड की टीम आएगी इस बोर्ड के समक्ष पेश होने वाले चेकप होने पर जो नियमानुसार जो दिव्यांग जन  मेडिकल बोर्ड द्वारा पात्र पाए जाएगे उनको मेडिकल बोर्ड द्वारा मैडिकल इशू किया जाएगा।
 चौपाल तहसील वेलफ़ेयर अधिकारी सुरेंद्र भीमटा ने cnbnews4himachl के साथ एक टेलीफोनिकल बात चीत के दौरान बताया कि  मैडिकल बनाने के लिए अपने  साथ 5   पासपोर्ट साईज फोटो,जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लेकर आए यदि  उनका मेडिकल बन जाता है तो उसके बाद लोकमित्र केन्द्र से UDID के लिए भी अप्लाई करे । जिनका मेडिकल पहले बन चुका है और स्थाई  बना  हुआ है उन्हें फिर से मेडिकल बनाने की आवश्यकता नहीं है उन्हें केवलअपने नजदीकी  लोक मित्र केन्द्र पे जाकर UDID के लिए अप्लाइ करना है उन्हें अपने साथ पुराना मेडिकल, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र ,साथ ले जाना  होगा।//////////————cnbnews4himachal.com
सुरेंद्र भीमटा ने बताया कि 
   जानकारी के लिए 701 807 8397 यः 980 577 0902 पे सम्पर्क कर सकते है

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …