“13-2-20
नेरवा के चौरी गांव में मकान जला लाखो का नुकसान
डीडी जंसटा
Cnbnews4himachal
नेरवा:(ब्यूरो):- तहसील नेरवा के खेड़ा चोरी गांव में आग लगने से एक मंजिला स्लेट पोश मकान के दो कमरे जलकर राख हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात 8:30 बजे खेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह सपुत्र स्वर्गीय हरी राम के स्टोर में आग लग गई ।जिस समय यह आग लगी उस समय सुरेंद्र सिंह की पत्नी संतोषी घर में अकेली थी ।सुरेंद्र और उसकी माता घर पर नहीं थे वह कहीं बाहर गए हुए थे ।आग लगने का पता चलते ही संतोषी ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया और पानी ला कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब तक आग बुझती दो कमरे और कमरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग की भेंट चढ़ चुके सामान में पावर स्प्रेयर, वॉशिंग मशीन, 5 कट्टे आटा ,5 कट्टे चावल ,सात बिस्तर ,5 कट्टे खाद और पहनने के सारे कपड़े अन्य अनाज व घर में पड़े जेवरात व नकदी इत्यादि शामिल हैं। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है
।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।