नेरवा के पास झमराड़ी में पकड़ी चरस आरोपी गिरफ्तार
February 13, 2020
3,925 Views
13-2-20
नेरवा के पास झमराड़ी में पकड़ी चरस आरोपी गिरफ्तार
डीडी जंसटा/ कमल शर्मा
नेरवा/ चौपाल:(ब्यूरो) नेरवा पुलिस ने एक रेंडम चैकिंग के दौरान झमराड़ी बेरियर के पास एक हरियाणा नवम्बर की गाड़ी से मादक पदार्थ चरस पकड़ी है
गाड़ी नम्बर HR06Ac 5183 को जब पुलिस ने चेक किया तो इस मे बैठे ब्यक्तिओ से 800 ग्राम चरस बरामद की पुलिस के अनुसार वाहन में 3 ब्यक्ति सवार थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान इस गाडी मे सवार, ब्यक्तिओ की पहचान मुुकेेश,विनोद,राजेन्द्र के रूप की है । जिस मे से दो व्यक्ति हरियाणा के बताए जा रहे है, और एक व्यक्ति स्थानीय बताया जा रहा है जो की कुपवी तैहसिल का रहने वाला है।