10-2-2020
महा विद्यालय चकराता ई.बी.एस.बी.- दिवस मनाया गया
उत्तराखंड/चकराता
Cnbnews4himachal
चकराता:(ब्यूरो):-10 फरवरी 2020,श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता (देहरादून) में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अंतर्गत गठित एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के द्वारा महाविद्यालय प्रागण में ई.बी.एस.बी.-
दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर क्लब द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार जी के द्वारा किया गया। डॉ. सुनील कुमार के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्रों को शुभकामनायें दी। क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद वर्मा के द्वारा बताया गया कि इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य से जोड़े गए कर्नाटक राज्य के 35 प्रश्न एवं उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित 15 प्रश्नों कुल 50 प्रश्नों को पूछा गया। यह परीक्षा कुल 100 अंको की है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है गलत उत्तर के लिये -0.5 अंक दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में 58 छात्रों ने भाग लिया। डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम 50 प्रतिभागियों को कर्नाटक जाने हेतु प्राथमिकता दी जायेगी। साथ ही प्रथम तीन छात्रों को महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में डॉ.संजीव कुमार शर्मा, डॉ. सीमा पुंडीर, डॉ.नरेश सिंह चौहान, शफीक अहमद,अंकुर शर्मा,मनीष पंवार,अर्जुन सिह आदि ने सहयोग किया