त्यूनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 71वॉ गणतंत्र दिवस मनाया गया

त्यूनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 71 गणतंत्र दिवस मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट cnbnews4himachl टीम डीडी जंसटा/ चमन नायक/ रबीना आर्य

त्यूनी/उत्तराखंड

  1. (cnb news4himachal):—–ब्यूरो-आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्यूनी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 71 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

71 वे गणतंत्र के उपलक्ष्य पर विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के साथ सिविल हॉस्पिटल त्यूनी से तहसील कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली तत्पश्चात विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रगान ,वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।71 वें गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैप्टन चंदन सिंह रावत सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय में प्रमुख सचिव रह चुके हैं। जिन्हें विभिन्न मंत्रालय के काम का खासा अनुभव रहा है और सेना में रहते हुए भी अदम्य साहस का परिचय उन्होंने दिया।छात्र छात्राओं को उन्होंने अपने जीवन का अनुभव सुनाया और आशीर्वाद प्राप्त प्रदान किया, और कहा सफलता केवल सोचने से नहीं अपितु दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से मिलती है , इसलिए शॉर्टकट को छोड़कर हमें मैनुअली हर कार्य करने के लिए प्रतिबंध रहना चाहिए ।उनके साथ रघुवीर सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत व उनके गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। हिंदी, पहाड़ी पंजाबी, हरियाणवी ,उत्तराखंडी, गढ़वाली ,रीमिक्स ,कुल्लू व भारत की समूची संस्कृति को छात्रों ने विविधता में एकता जिसके लिए भारत जाना जाता है। उसको गणतंत्र के इस पावन मौके अपनी प्रस्तुतियों में दर्शाने का भरसक प्रयास किया। उपस्थित जनसमूह व मुख्य अतिथि ने छात्रों की इन प्रस्तुतियों को खूब सराहा और उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए, कहा कि बाबर जौनसार पिछड़ा नहीं अपितु अपार प्रतिभा का धनी है हमारे समय में इस तरह के आयोजन नहीं होते थे लेकिन आज इन ऊर्जावान युवाओं को देखकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम के मध्य में प्रधानाचार्य आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी देव शाह ने संविधान की प्रस्तावना पड़ी और मुख्य अतिथि का अभिवादन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ,और उपस्थित छात्र-छात्राओं वह विद्यालय प्रबंधन प्रिंसिपल बालिका छात्रावास शीला नौटियाल ,वार्डन मंजू सिंह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ,महेश्वर सिंह राणा अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय त्यूनी,कान्हा सिंह अध्यक्ष पीटीए, स्वरूप सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष पीटीए ,रवीना देवी अध्यक्ष s.m.c., रीना राणा उपाध्यक्ष एसएमसी, रेखा जिंटा उपाध्यक्ष केजीवीपी ,सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का अपने संबोधन मे आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि आगामी भविष्य में भी आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्यूनी, शिक्षा खेल व अन्य गतिविधियों में अपना परचम लहराकर अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा करेगा। हालांकि में सेवानिवृत्त हो जाऊंगा लेकिन विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए सदैव विद्यालय प्रबंधन व स्थानीय लोगों के अतुलनीय सहयोग की मंगल कामना करता हूं।।त्यूनी से डी डी जस्टा व चमन नायक रवीना आर्य की सयुक्त रिपोर्ट।। 27-1-20

Check Also

थरोच के युवक की गिरने से मौत क्षेत्र में शोक की लहर

थरोच के युवक की गिरने से मौत क्षेत्र में शोक की लहर नेरवा/चौपाल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल नेरूवा …