23-1-20

शिक्षा मंत्री से बमटा स्कूल में स्टाफ लाने के लिए प्रतिनिधि मंडल मिला
(कमल शर्मा)
शिमला/चौपाल(ब्यूरो):-चौपाल के बमटा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पदों को भरने के लिए चौपाल भाजपा नेत्री पूनम डमाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला

और उक्त स्कूल मेंं शिक्षकों के खाली पदों को भरे जाने की मांग की इस मौके उनके साथ चौपाल भाजपा आई टी सैल के सदस्य सुरेश डमाल भी साथ उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री के ध्यान में बमटा स्कूल के रिक्त पड़े पदों का मामला लाया शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूरे मामले को ध्यान से सुना और समस्या को जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया
भजपा नेत्री पूनम डमाल ने कहा कि बमटा उनका गृह क्षेत्र है प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी।—–/
क्या कहते है भाजपा नेत्री
(पूनम के शब्द )

CNB News4 Himachal Online News Portal