बलवीर हत्याकांड को ले कर चौपाल वासी मिले सीएम से
ब्यूरो रिपोर्ट
cnbnews4himachal
3जनवरी 2020
चौपाल/नेरवा:- चौपाल उपमंडल के दूरदराज इलाका किरण के पीड़ित परिवार के सदस्य एव चौपाल के लोग पूर्व विधायक डॉ. सुभाषचंद्र मंगलेट की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम से मिले
और उनके ध्यान में किरण के बलवीर हत्याकांड का मामला लाया और इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद किसी की भी गिफ्तारी ना होने के कारण मामले को ले कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की
बलवीर हत्याकांड कांड के मामले में मिलने गए चौपाल के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक मंगलेट सहित पीड़ित परिवार के सदस्य बलवीर में भ्राता, केसर सिंह चौहान भ्राता अनिल चौहान ,किरण के प्रधान राजेन्द्र सिंह,उपप्रधान शोभ राम, पूर्व बीसीसी प्रधान संजय रांटा, भाजपा वरिष्ठ नेता ज्ञान चौहान, अर्जुन चौहान, रमेश कांटा, जोगेंद्र चौहान,बबलू, लोकेंद्र नेगी, दलीप सिंह, शोभ राम, जीत राम, अशोक, रितिष, रवि पांडे, प्रतिनिधि मंडल में इस मौके शामिल रहे और मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से आग्रह किया कि किरण के बलवीर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों को उचित सजा दिलवाई जाए और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की,
उधर इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद लौटे पूर्व विधायक डॉ, सुभाष चंद मंगलेट ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री में पूरे मामले को गम्भीरता से सुना और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देकर पुलिस उपनिदेशक को निर्देश दिए है कि मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट तुरन्त प्रभाव से सरकार को सौपे