चौपाल डीएवी की सेलेना परीक्षा में रही प्रथम

डीएवी स्कूल चौपाल की सेलेना आठवी परीक्षा में प्रथम रही

कमल शर्मा

चौपाल:(cnbnews4himachal) 28दिसम्बर19:- डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में सीबीएसइ बोर्ड की आठवी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा,

इस परीक्षा में सेलेना ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके अलावा प्रियांशुल ने 88.57 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा तथा वंश राज ने 87.57 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने इस सफलता के लिए स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी है

फोटो :– डीएवी चौपाल में अर्जित किए अच्छे अंक

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …