कुपवी की चडो़ली पंचायत में लगा जैविक खेती पर जागरूकता शिविर

कमल शर्मा
23दिसम्बर 2019
Time:08:16Pm
कुपवी/ चौपाल:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत तहसील कुपवी की


ग्राम पंचायत चडो़ली के प्रांगण में जैविक खेती के बारे में दो दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में परगना चेहता के चडोली पंचायत के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाया सम्मापन के अवसर पर कृषि विभाग के विशेषज्ञ भानु ठाकुर और मोहित ठाकुर ने लोगों को जैविक कृषि करने के बारे में जागरूक किया जिसमें ग्राम पंचायत चडोली के 45 से 50 युवाओ ने भाग लिया और जैविक कृषि को बढ़ावा देने के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की जिसमें खासकर जीरो बजट कृषि को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी  दी गई।

इसमें सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर 2 दिन भाग लिया जिनमें सुरेंद्र सिंह सूर्यवंशी अमर बस्ताइक संजू बस्ताएक वीरेंद्र नाटां गुलाब सिंह बकाईक कुलदीप ठाकुर धर्मेंद्र पचनाईक विनोद दसाला सहित इलाके के सभी प्रतिष्ठत व्यक्ति इस मौके शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहे

फ़ोटो: ग्रामीण शिविर के मौके

फोटो: चडोली में जागरूकता शिविर

 

Check Also

मुख्यमंत्री ने किया सरकारी कलेंडर का विमोचन

.