चौपाल का संच सम्मेलन नेरवा के सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में

डीडी जंसटा/नेरवा

20 दिसम्बर 2019

Time :03:05pm

नेरवा;(ब्यूरो):-एकल विद्यालय अंचल चौपाल का संच सम्मेलन नेरवा के सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जिसमें अंचल के 30 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए ।अंचल विद्यालय का मुख्य

कार्य संस्कार और गुणवत्ता युक्त शिक्षा रहता है और ही साथ विलुप्त हो रही संस्कृति को संजोए रखने में एकल अंचल विद्यालय अहम भूमिका अदा करते हैं । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केमिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंदर चौहान ,सचिव रमेश व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मनसाईक मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र 1944 से आर एस एस के मुख्य संरक्षक मियां सावन सिंह, श्याम धमाल, अनिल शर्मा, रविंद्र जी ,सतीश वर्मा ,पवन जी प्रधानाचार्य एसबीएम नेरवा ,सुरेश सिसोदिया, विरेंद्र कुमार ग्राम प्रमुख गतिविधि प्रमुख ,रोशनजी सत्संग साधक ,किरण संच प्रमुख नेरवा, सुंदरी अणु, सुमन शीटना,अजय कुमार, कार्यलय प्रमुख अंचल चौपाल, रमेश मोगटा ,देवेन्द्र धबास व अन्य प्रबुधजनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंचल चौपाल में 255स्कूल व पूरे भारत वर्ष में 1 लाख विद्यालयो ने संनातन संस्कृति और शिक्षा का विडा उठाया है ताकि आज की युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट न हो।।नेरवा से डी डी जस्टा नेरवा।।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …