कमल शर्मा
कुपवी जुबली मार्ग पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत दो घायल
चौपाल:(ब्यूरो):14दिसम्बर 19:-चौपाल उपमंडल के अंतर्गत तहसील कुपवी के, कुपवी मालत रोड पर एक पिकअप एचपी 08 ए 0 31 36 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें सवार 3 व्यक्तियों में से एक की इस हादसे में मौत हो गई है मृतक की पहचान लाल सिंह पुत्र रत्ती राम वासी जुबली के रूप में की गई है,,
तथा घायलों में (1) मेहर सिंह पुत्र बलिया राम (2)-राजेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह शामिल है,, जिनको प्रथम उपचार के लिए कुपवी ले जाया गया यह हादसा उस वक्त पेश आया जब एक पिकअप कुपवी की तरफ से जुबली जा रही थी और इसी मार्ग पर करीब 400 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरी घटना के वक्त प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इतनी भयंकर आवाज जब लोगों ने गाड़ी के गिरने की सुनी तो वे दौड़ते दौड़ते मौके पर पहुंचे और घायलों को नाले से बाहर निकालने में जुट गए लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया,,, स्थानीय प्रशासन की तरफ से एसडीम चौपाल अनिल चौहान ने फ़ौरी राहत के तौर पर मृतक के परिवार को 10 हजार की राशि वह घायलों को प्रति व्यक्ति 5 हजार की फौरी राहत प्रदान की
उधर इस हादसे के बाद से परगना चेहता में शोक की लहर छा गई है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा और पूर्व विधायक डॉक्टर सुभाष मंगलेट चेहता इलाका के समाज सेवक नरेश दासटा और चेहता वासी समाज सेवक प्रताप पवार ने दुख जाहिर किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।