Breaking News

भरानु आई सीडीएस विभाग की रंजना डोगरा को किया सम्मानित

कमल शर्मा

10दिसम्बर19

चौपाल:(ब्यूरो):-चौपाल आईसीडीएस सर्कल भराणू आंगनबाड़ी केन्द्र शिरगुली कार्य कर्ता रंजना डोगरा को सम्मानित किया गया।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए परियोजना स्तरीय पीएम एमवीवाई सेरिमनी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अवार्ड दिया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी चौपाल  डॉ. राजेश कुमार  द्वारा दिया गया।

रंजना डोगरा का कार्य विभाग के लिए काफी अच्छा रहा है रंजना डोगरा इनाम पा कर गर्वान्वित महसूस कर रही है उनका कहना है इस से उनके काम करने की क्षमता दोगना बढ़ गई है।

Check Also

जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी : अनुपम कश्यप

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार …