भरानु आई सीडीएस विभाग की रंजना डोगरा को किया सम्मानित

कमल शर्मा

10दिसम्बर19

चौपाल:(ब्यूरो):-चौपाल आईसीडीएस सर्कल भराणू आंगनबाड़ी केन्द्र शिरगुली कार्य कर्ता रंजना डोगरा को सम्मानित किया गया।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए परियोजना स्तरीय पीएम एमवीवाई सेरिमनी मे प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अवार्ड दिया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी चौपाल  डॉ. राजेश कुमार  द्वारा दिया गया।

रंजना डोगरा का कार्य विभाग के लिए काफी अच्छा रहा है रंजना डोगरा इनाम पा कर गर्वान्वित महसूस कर रही है उनका कहना है इस से उनके काम करने की क्षमता दोगना बढ़ गई है।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …