

शिक्षा विभाग में 3636 पदों को भरने की मंजूरी
शिमला,(2दिसम्बर2019) ब्यूरो:-
राज्य मंत्रिमंडल बैठक में जे.बी.टी, सी एंड बी व ,टीजीटी वर्ग के 3636 पदों को भरने का निर्णय लिया।

इन पदों को भर्ती और पदोन्नति नियमों के मानदंडों के अनुसार अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इनमें टीजीटी आर्ट्स के 684 पद,359 टीजीटी नॉन-मेडिकल, 261 टीजीटी मेडिकल,1049 शास्त्री, 590 भाषा शिक्षक और जेबीटी के 693 पद शामिल हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की
●मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का
किया आभार
उधर शिक्षा विभाग में नौकरियों का पिटारा खोले जाने के लिए तहसील चौपाल की आम जनता ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का धन्यवाद क्या है लोगों ने उम्मीद जताई शिक्षा में सुधार आएगा और रिक्त पड़े पदों को भरे जाने में मदद मिलेगी , विधायक बलवीर वर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का धन्यवाद किया है कि इतने सारे पदों की स्वीकृति से शिक्षा के क्षेत्र में भारी बदलाव आएगा और सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोले है। उधर चौपाल के परगना चेहता की जनता की तरफ से क्षेत्र के समाज सेवक नरेश दास्टा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का नौकरियों का पिटारा खोलने के लिए धन्यवाद किया हैऔर आभार प्रकट किया है।