चौपाल के  सराह  सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम

संजीव शर्मा/ कमल शर्मा
चौपाल के  सराह  सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव की धूम

सराह/ चौपाल:( 29नवम्बर19) ब्यूरो:-सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराह में वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता बतौर अतिथि चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने की इस मौके छात्रों ने वार्षिक उत्सव 2019 के अवसर पर अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया अपनी संस्कृति को दर्शाने का छात्रों ने आयोजित समारोह में भरपूर प्रयास किया इस मौके स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बलवीर हिमटा ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और पूरे वर्ष का विवरण सबके समक्ष रखा  इस मौके चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने मेघावी छात्र और छात्राओं को इनामत बांटकर सम्मानित किया जिनमें नीतीश अंशुल अंजुल वंचित रोहित निशांत प्रियंका ज्योति कल्याण ज्योति रंजना रितेश उषा पंकज साहिल रोहित हिमांशु दीक्षा पंकज आदि छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस मौके समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उत्तेज ठाकुर उपस्थित रहे ,कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर प्रिंसिपल चौपाल हरीश शर्मा, कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट रायसिंह जरटा रहे,, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर नवीन रावत तथा एक अन्य स्पेशल गेस्ट पीडब्ल्यूडी कांट्रेक्टर सुरेंद्र समटा विशेष रुप से उपस्थित रहे

इस मौके स्कूल के एसएनसी प्रधान श्याम शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल स्टाफ और छात्रों तथा अभिभावकों को बधाई दी और सभी मेहमानों का स्वागत किया।
इस मौके मुख्य अतिथि बलवीर वर्मा ने  कहा संस्कृत कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराह में चल रही स्टाफ की कमी को रिक्त पदों को जल्दी भरा जाएगा  इस मौके समारोह में विशेष रुप से  प्रदीप भंडारी
पूर्व उप प्रधान केवलराम शर्मा दुला राम शर्मा, अंकेश दिलटा बीडीसी सद्स्य मंगत राम शर्मा दुलाराम चौहान मोहरसिंह नम्बरदार और चौपाल के डीपी ज्योति चौहान दीपक शर्मा,व स्कूल स्टाफ के सभी अध्यापक
ललित हिमटा, दीपराम चौहान विनोद झरता ओर नीलम हिमटा

एसएमसी प्रधान श्याम शर्मा सराह व्यापार मंडल प्रधान अभिभावक । एवं सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति इस मौके समारोह में मौजूद रहे सीएनबीन्यूज़ फोर हिमाचल के लिए सराह से संजीव शर्मा चौपाल से कमल शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त*

*क्षतिग्रस्त होर्डिंग की मरम्मत करें संबधित विभाग- उपायुक्त* जिला में सरकारी जन सूचनाओं से जुड़े …