चौपाल में नशे के विरुद्ध मुहिम तेज एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक

कमल शर्मा

चौपाल में नशे के विरुद्ध मुहिम तेज एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक
चौपाल(27नवम्बर2019)ब्यूरो:-
चौपाल एस डीएम हाल में नशा मुक्ति को ले कर चलाई जा रही मुहिम को लेकर चौपाल की सरोउंडिंग 3पंचायत के नशा निवारण कमेटी के सदस्यों की बैठक चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान की अध्यक्षता में की गई
इस मौके जागरूक किया गया नशा के विरुद्ध किस तरह से फील्ड में कार्य करने की जरूरत है बैठक में उपस्थित खास तौर से कॉलेज के युवाओं ने अपने विचार नशा के खिलाफ इस मौके प्रकट किए सिगरेट की आदत से कैसे छुटकारा हो इस पर एक युवा ने विचार प्रकट किए
एसडीएम अनिल चौहान ने इस मौके कहा हमें संकल्प करना चाहिए कि हम एक नयें विचारों का समाज बनाए. जिसमें इन सामाजिक बुराइयों का कोई स्थान न हो. जो व्यक्ति नशेड़ी हैं. कोशिश करे उन्हें यह लत छुडाएं तथा एक अच्छे समाज का सदस्य होने के नाते उनके कठिनाई भरे जीवन पर बुरे कमेन्ट करने की बजाय उनका इस बुराई से पीछा छुड़ाने में मदद करे.
इस मौके चौपाल तहसील वेलफेयर ऑफिसर सुरेंद्र भीमटा ने भी इस मौके अपने विचार बैठक में सांझा किए अपने अनुभव से नशा छुड़ाने के टिप्स बैठक में सांझा किए इस मौके तहसीलदार चौपाल मिस्टर शर्मा, ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चंदेल पूर्व बैंक मैनेजर श्याम लाल भोटा सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति इस मौके मौजूद रहे
फोटो: चौपाल में बैठक के मौके

Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …