।
————————————शिमला जिले में चूड़धार यात्रा के दौरान पीजीआई, चंडीगढ़ के एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई. मृतक का नाम डॉ. सौगात भटनागर है. डॉक्टर की उम्र 33 वर्ष थी.
——————————————–
संजीव शर्मा/सराह /चौपाल
Cnbnews4himachal
सराह/चौपाल(ब्यूरो):-24नवम्बर19-हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में चूड़धार यात्रा के दौरान पीजीआई, चंडीगढ़ के एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त हो गई है. मृतक का नाम डॉ. सौगात भटनागर है. डॉक्टर की उम्र 33 वर्ष थी. वह पीजीआई में ब्लड स्पेशलिस्ट के पद पर तैनात थे. चूड़धार यात्रा के दौरान ऑक्सीज़न की कमी के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टर सौगात को बचाने के लिए नोहराधार से पुलिस के 5 जवान, डॉक्टरों की टीम व भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण चूड़धार के लिए रवाना हुए थे. इसके अलावा राजस्व विभाग के 6 कर्मचारी भी चूड़धार के लिए गए थे.