एसडीएम अनिल चौहान ने कहा युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए

एसडीएम अनिल चौहान ने कहा युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए

(विशाल चौहान/ कमल शर्मा)
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
झिकनीपुल/चौपाल(ब्यूरो):–  24नवम्बर19 चौपाल उपमंडल के अंतर्गत नशा  निवारण अभियान के दौरान
 इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला झीक्नीपुल मॆ इनके द्वारा  बच्चो को नशे से दुर रेहने के लिये प्रेरित किया गया  !
चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने इस मौके अपने सम्बोधन में कहा कि  नशे से ना केवल एक परिवार प्रभावित होता है बल्कि पूरे समाज मॆ इसका विपरीत असर पड़ता है ! युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिये !नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है ! अनिल चौहान  ने कहा–
युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए ! उन्होने कहा “नशे में धूत व्यक्ति को इस बात का संज्ञान नहीं रहता है कि वह कहाँ है किसके सामने हैं तथा क्या बात कर रहा हैं. वह किसी वैचारिक दुनियां में अपने दिमाग को ले जाता हैं. उसके लिए समाज, मर्यादा, बहु बेटी, छोटे बड़े का फर्क शून्य हो जाता हैं.
एक आधुनिक समाज में नशा सबसे घातक बुराई हैं, जो न सिर्फ व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक रूप से ही बदहाल नहीं करते बल्कि परिवार के परिवार बर्बाद कर देती हैं
हमें संकल्प करना चाहिए कि हम एक नए विचारों का समाज बनाए. जिसमें इन सामाजिक बुराइयों का कोई स्थान न हो.. उन्होने बच्चो से आग्रह किया की वो अपने समाज के लोगों को भी जागरूक बनाए तथा भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस गलत राह को न चूने इसके लिए विशेष रूप से जागरूक रहे.

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …