चौपाल आरके पब्लिक स्कूल का बिशु नाटी के साथ सम्पन्न उत्सव

 

कमल शर्मा

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 7 नवम्बर 2019

चौपाल आरके पब्लिक स्कूल का बिशु नाटी के साथ सम्पन्न उत्सव

चौपाल :- आरके पब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमे सेवानिवृत बीडीओ राम सरन मैहता  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर जयराम ठाकुर सीताराम ठाकुर  प्रधान धबास भोपिंदर ठाकुर , समाज सेवक धबास विनोद सेठी, व स्पेशल गेस्ट के रूप में मोहर सिंह मेघटा, सुरेंदर समटा, राजेन्द्र ठाकुर, रमेश ठाकुर, योगेंद्र मैहता समारोह में मौजूद रहे

वार्षिक उत्सव 2019 समारोह का आगाज सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
तथा इस समारोह में बिशु नाटी पहाड़ी नाटी , पंजाबी व फिल्मी गीतों की धूम रही डांडिया कवाली और पहाड़ी नाटी  इस कद्र प्रस्तुत की यहाँ बैठें श्रोता भी थिरकने पर मजबूर हो गए।
स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। स्कूल के नन्हे छात्रों द्वारा पेश पहाड़ी नाटी”ढोलिया बजाई दे तू ढोल, गीत रे शुनाउ बढ़िया जै बोलो, पारी बोलो ढाक दौ रिडुआ तेरे” आदि गीत गाकर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके पश्चात छात्रों ने फिल्मी और पंजाबी गीतो की प्रस्तुति दे कर लोगो को तालिया और सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया।
आरके पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया” जीना करे दुश्वार सपने साजन के” कवाली को लोगो ने विशेष रूप से सराहा। इतना ही नही छात्रों ने नशा पर नाटक पेश कर यहाँ सभी को जागरूक करने का प्रयास किया किए।
इस कार्यक्रम में आरके पब्लिक स्कूल के सभी छात्र और छात्रों ने कार्यक़म को सफल बनाने के लिए अच्छी प्रस्तुति दी यहाँ छात्र और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडलिंग फैशन शो” कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा समारोह की अंतिम प्रस्तुति स्टूडेंट्स की हमारी संस्कृति बिशुनाटी रही
कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि राम सरन मैहता ने छात्रों को कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने की सीख दी नशे से दूर रहने की भी हिदायत दी। उन्होंने कार्यक्रम की अच्छी प्रस्तुति के लिए अपने निजी अकाउंटेंट से  11 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की ।
स्कूल की  प्रिंसिपल रीमा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई तथा कहा कि स्कूल ने पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी अपना स्थान बनाया है,कहा कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है कहा कि आने वाले वर्ष 2020-2021 के लिए नवी क्लास को बैठाने की कोशिश है और 2022 तक दसवीं की क्लास भी लग जायेगी कहा कोशिश पूरी है हाई स्कूल की सभी औपचारिकता पूरी है फ़ाइल मूव की जा रही है अंत मे मुख्य अतिथि ने पारितोषिक विरतण कर बच्चों को सम्मानित किया

इस मौके चेयरमैन आरके पब्लिक स्कूल रविंदर दुर्गाइक प्रिंसिपल रीमा शर्मा, श्रीमती रविंद्र दुर्गाईक,कंचन वेस्टा,सीमा शर्मा, मीना कुमारी शर्मा, भावना शर्मा, सोनू ,अरुणा नेगी, हिमानी धरेवला, स्वरूपना, रितु सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे।

फोटो समारोह के मौके

Check Also

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष

बॉबी  शूरटा बनी करुणामूलक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष शिमला/चौपाल: करुणामूलक संघ का चुनाव  प्रदेश अध्यक्ष …