संजीव शर्मा/ कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल सराह मार्ग पर कार गिरी 3 की मौत 2 घायल।
चौपाल/सराह(6 नवम्बर2019)चौपाल मुख्यालय से 15 किमी दूर चौपाल सराह मार्ग पर एक वाहन कार आल्टो800 एचपी85/0418- दुर्घटना हो गई है जिस में सवार 5 ब्यक्तियो में से 3 की मौत हो गई है
मृतकों की पहचान जगत सिंह बलबीर और जगत राम के रूप में की गई घायलों में 1सुनील पुत्र भूप सिंह 2 .अतर सिंह पुत्र मनिया राम शामिल है
को उपचार के लिए चौपाल सिविल अस्पताल लाया गया है। ये सभी शिलाई
कांडोभटनोल के रहने वाले थे इधकंस्ट्रक्शन का काम करते थे
प्रथम उपचार के बाद जिन्हें अधिक छोटे होने के कारण आई जीएमसी रैफर कर दिया गया है
यह हादसा उस वखत पेश आया जब एक आल्टो कार सराह से शिलाई की तरफ — जा रहा थी और भोलानु के पास करीब 400 मीटर नीचे गहरे नाले में जा गिरी कार शिलाई की बताई गई है जो वापिस जा रहे थे वाहन गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौका पर दौड़ते दौड़ते पहुचने बचाव औऱ राहत पहुचाने में जुट गए घायलों को सड़क तक लाने में मदद पहुचाई दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पुलिस और प्रशासन मौका पर पहुच कर रेस्क्यू किया चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने इस घटना में प्रभावितों को फ़ौरी राहत प्रदान की।
फोटो कार गिरी—-