चौपाल सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठ आयोजित

कमल शर्मा

Cnbnews4himachal

चौपाल सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठ आयोजित

 

चौपाल:(23अक्टूबर)ब्यूरो:-चौपाल रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम चौपाल अनिल चौहान की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल परिसर चौपाल में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2019- 2020 का वार्षिक बजट पेश किया गया तथा उस पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की। इस बैठक में सदस्यों ने सिविल अस्पताल चौपाल की बदतर स्थिति, अस्पताल में एक्सरे न होना, सफाई की दुर्दशा, अस्पताल में प्रतीक्षा कक्ष का निर्माण करना, ओपीडी भवन का जल्दी निर्माण करना आदि विषयों पर गहन चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अनिल चौहान ने कहा कि सिविल अस्पताल चौपाल में वोल्टेज की अनिमयता के कारण एक्सरे नहीं हो पा रहे है, उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिए कि वोल्टेज ठीक करने के लिए स्टेवेलाइज़र का प्रबंध करें। उन्होंने इंचार्ज सिविल अस्पताल चौपाल को सफाई वयस्था दरुस्त करने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम अनिल चौहान ने अस्पताल का निरिक्षण भी किया तथा अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाए प्रदान करने के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। इस अवसर पर  बीएमओ डॉ अंकुश भागटा, डॉ अरविन्द मेहरा, डॉ स्मृति, सीडीपीओ डॉ.राजेश,जूनियर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, सुरिटेंडेंट तपेंदर मैहता, चौपाल नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर देवदत शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चंदेल,  सुभाष ठाकुर नरवीर मैहता सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो: चौपाल में रोगी कल्याण समिति की बैठक के मौके

Check Also

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल

विकास खण्ड चौपाल ने पेश की मानवता की अछि मिसाल स्वर्गीय श्याम शर्मा तकनीकी सहायक …