चौपाल भारत पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव लगा “ढोल रा  ढमाका”

चौपाल भारत पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव लगा “ढोल रा  ढमाका”

    कमल शर्मा
cnbnew4himachal 19अक्टूबर19
चौपाल(19 अक्टूबर )ब्यूरो:- चौपाल मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर भारत पुब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया
जिस की अध्यक्षता बतौर मुख्यातिथि चौपाल के बीडीओ अरविंद गुलेरिया ने की समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ इस मौके अभिभवकों ने आयोजित समारोह में रिकॉर्ड तोड़ हाजरी दर्ज की स्कूल मनेजेमेंट ने कार्यक्रम को इस कद्र तैयार करवाया था छात्रो की पहाड़ी नाटी पर पंडाल में बैठे अभिभावक भी थिरकने लगे स्कूल के प्रिंसिपल योगेश शर्मा ने इस मौके स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और
 स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला बताया कि पिछले वर्ष उनके स्कूल ने अकेडमिक में 94 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है, खेलो में भी अंडर 12 प्रतियोगिता में 18 बच्चे जोनल के लिए, 13 बच्चे जिला के लिए तथा 5 बच्चे स्टेट के लिए सेलेक्ट हुए है, अंडर 14 प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में गर्ल्स व बॉयज की लगातार दो वर्ष ट्राफी जीती है, इसके अलावा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रतियोगिता में सभी इवेंट उनके स्कूल ने जीते है,
 इस मौके कार्यक्रम के अवसर पर
समारोह में स्कूल के छात्रों ने सत्यम शिवम् सुन्दरम, आज है सन्डे मौज मनाओ, कर ले गलती से मिस्टेक, एक दो दिन, गुर नाल इश्क मीठा, कवाली कितना मुश्किल हा इनको समझाना, दिवाली सोंग, इंडियन शेर दिल आदि गानों पर नृत्य पेश किया,  इसके अलावा बच्चों ने पंजाबी, पहाड़ी, राजस्थानी, किन्नौरी नाटी आदि गानों पर नृत्य पेश कर उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया,
समारोह के मोके  मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों  अन्निश्का, कर्तव्, मोनिका, एंजल, समक्ष, अर्पित, सेजल, समीक्षा, एकांश, अनिरुद्ध, रिज्वल, भरत, निधि, हर्षा, श्रुतिका, हितांश, अनीष, वंशिका, नीलाक्षी, स्नेहा, अविशि, सारिका, सलोनी, अक्षित, सिमरन थापन  इत्यादि को इनाम वितरित किये गए,
इस अवसर पर ज्योति चौहान, राजेश चौहान, रविंदर मेहता, कमलेश चौहान, वीरेंदर ठाकुर, जितेंदर सिंह, अनिल, सुंदर मलिक,  दीपक पनाइक, भागमल बरागटा, मोहर सिंह मेहता, हरिनंद शर्मा, बलबीर मेहता, प्रकाश चौहान, भगत सिंह रमेश चौहान, दलीप शर्मा, दविंदर चौहान, दिला राम कांटा, अंजना, जय लाल, राकेश कुमार, जगदीश ओम प्रकाश, रामेश्वर नेगी, कमलेश शर्मा, प्रकाश, राजेंदर, संतोष नीतू, शीतल सीमा, मोनिका, बिनता  भी उपस्थित थे, इस मौके अभिभावकों ने समारोह के अंत नाटी डाली और  खूब नृत्य किया
फोटो  भारत पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव

Check Also

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

उपमुख्यमंत्री ने रामपुर लवी मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  …